एमबीएम न्यूज़ / ऊना
पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत जाडला कोइडी स्थित एक तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरपाल सिंह निवासी जाडला कोइडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जायला कोइडी निवासी शनिवार सुबह रोजाना की तरह मंदिर में माथा टेकने गया। लेकिन जब गुरपाल काफी देर तक वापस नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, तो गांव के एक तालाब में गुरपाल का शव नजर आया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए शव को ऊना भेज दिया गया। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply