एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के तहत अब झनियारी देवी मंदिर से माता के गहने और करीब पांच हजार रुपये की नकदी पर चोर हाथ साफ कर गए हैं। पुजारी के मंदिर में न होने पर शातिरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर माता की मूर्ति पर लगे चांदी के तीन छत्र, एक चांदी का मुकुट और सोने की नथ सहित दो गल्लों में से करीब पांच हजार चुराकर ले गए हैं। मंदिर कमेटी को चोरी का पता लगने के बाद उन्होंने पुलिस थाना सदर में इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित झनियारी देवी माता मंदिर में पुजारी अपनी बारी के अनुसार रात को रुकते हैं। इस बार के पुजारी किसी कारणवश रात को मंदिर में नहीं रुक पाए।
इसी बात का लाभ उठाकर चोरों ने मंदिर में घुसकर दो गल्लों का ताला तोड़कर करीब पांच हजार नकदी, चांदी के तीन छत्र, एक चांदी का मुकुट और एक सोने की नथ उड़ा ली। सुबह होने पर जब कमेटी को चोरी का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में एसएचओ सदर संजीव गौतम का कहना है कि चोरी की सूचना मिलते ही टीम मौके पर गई और छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।