एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत समनोली रोड़ पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गाड़ी से 11 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने अवैध शराब ले जाने के आरोप में गाड़ी चालक को काबू किया है। गाड़ी चालक की पहचान पवन कुमार निवासी डेह, देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है। शराब कहां से आई और कहां जा रही थी, इसको लेकर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चिंतपूर्णी पुलिस ने वीरवार रात को समनोली रोड़ नारी चिंतपुर्णी में नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान ढोंडा रोड़ से आ रही गाड़ी (एचपी 12बी 2499) पुलिस टीम को देखकर रूक गई। पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी को देख चालक ने गाड़ी पीछे की ओर मोड भागने की कोशिश की। शक होने पर पर पुलिस ने कुछ दूरी पर गाड़ी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी से 11 पेटी शराब की बरामद हुई।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गाड़ी व शराब को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply