उदघोषित अपराधी की धरपकड़ को विशेष दस्ते का गठन, किन्नौर पुलिस ने डमटाल से किया गिरफ्तार

जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ 

वर्तमान मे जिला किन्नौर मे कुछ लोग विभिन्न अपराधिक मुकदमो मे संलिप्त है, जो अदालतो मे विचाराधीन मुकदमो मे भगौडे हो जाते है। इन भगौडे अपराधियो की धर पकड के लिए किन्नौर पुलिस ने अभियान तेज किया है, व उन के धरपकड़ के लिए विशेष दस्ते का गठन किया है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि 15 फरवरी को इस दस्ते ने जिसमे मुख्य आरक्षी रजत पवार एंव आरक्षी भारत भूषण शामिल थे ने कडी मशक्कत के उपरान्त एक उदघोषित अपराधी गिरधारी लाल निवासी पठानकोट, पंजाब जोकि मु0न0 71/2005 दिनांक 20/08/2005 विधि धारा 452,506 भा0द0स0 थाना रिकांगपिओ, जिसे अदालत ने दिस्मबर 2018 से उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था, को जाल बिछा कर डमटाल, जिला कांगडा से गिरफ्तार किया गया।

वर्मा ने कहा कि इसी प्रकार अन्य उदघोषित अपराधी जो फरार चल रहे है,के धर पकड के लिए उपरोक्त गठित सेल को समय-2 पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है व उनकी गिरफ्तारी के लिए जिला किन्नौर की पुलिस हर सम्भव प्रयासरत है।
अपराधी घोषित को डमटाल से गिरफ्तार करते पुलिस।  


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *