नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कनैड के गांव तरोट से अनंत राम पुत्र फित्थु राम की पेड़ से गिरने पर सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई। उनके साथ इलाज करवाने गए समाजसेवी ब्रहमदास चौहान ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में अगर सुविधाएं होती तो गरीब किसान बेमौत न मरता।
उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन करवाने की सुविधा तक नहीं थी। इस वजह से गरीब परिवार को निजी एंबुलैंस करके सुंंदरनगर के सिविल अस्पताल में आना पड़ा जहां पर सीटी स्कैन करवाया गया। मगर इस आने जाने में ही घायल के सिर में काफी खुन जमा हो गया। जिसकी वजह से नेरचौक मेडिकल कालेज में देर शाम उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों और इलाके लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। लोगों ने गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है ।
Leave a Reply