एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
लाहुल स्पीति और कुल्लू ज़िले में सक्रिय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था लला मेमे फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर में 170 रक्तदाताओं ने भाग लिया। यह रक्तदान शिविर कुल्लू के देव सदन में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने किया। शिविर की शुरुआत लला मेमे नामक लाहुल के बड़े आध्यात्मिक गुरु की पूजा से आरम्भ हुई।
संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि वह इसी स्थान पर विगत आठ वर्षों से इसी दिन लला मेमे की पुण्यतिथि से ठीक दो दिन पहले रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें अत्यधिक संख्या में लोग रक्तदान करने आते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी आइटीआई शमशी, डाइयट जरड, संस्कृत कॉलेज कुल्लू, हिमाचल पथ परिवहन निगम, नेपाली समुदाय, लाहुल स्पीती छात्र संघ, ट्राइबल छात्र कल्याण संघ, आशियां ग्रूप पतलीकुल, हिमलयन रोवरस ओपन क्रू, सोबर युवक मंडल जेटेढ, नेहरु युवक केंद्र के सदस्यों ने रक्तदान किया।
शिविर में कुल्लू निवासी ओम् प्रकाश आढ़ ने 98वीं बार रक्तदान किया और प्रण किया कि वह अपना सौवां रक्तदान भी अगले वर्ष लला मेमे फ़ाउंडेशन के इसी कैम्प में करेंगे। इस दौरान प्रेम ठाकुर ने भी 63 वीं बार रक्तदान किया। प्रेम लाल ने कहा कि समाज का सहयोग ही फ़ाउंडेशन के नेक कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करता है।