सुंदरनगर : सुकेत एकादश ने कुल्लू एकादश को 7 विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

 सुकेत क्रिकेट अकादमी में अंडर-14 में लड़कों की सुकेत क्रिकेट अकादमी इलेवन और लड़कियों की कुल्लू इलेवन के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सुकेत क्रिकेट अकादमी ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। जानकारी देते हुए सुकते क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच रविकांत जंवाल ने बताया कि राजकीय बहु तकनीकि के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के मैच में कुल्लू एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल्लू एकादश ने निर्धारित 25 ओवर में 112 रन बबनाए। जिसमे रंजना ने 15, मंजू ने 17, भुवनेशरी 10 , आस्था ने 10, अनामिका ने 8 व अनवी ने 8 रन का योगदान दिया। सुकेत क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 6 विकेट व ओजस्वी ने 3 विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन ऑउट हुआ। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुकेत क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 113 रन बना 7 विकेट से प्रतियोगिता की ट्रॉफी मैच अपने नाम की।

सुकेत अकादमी की ओर से रोहित ने नाबाद 36 रन व शिवांश ने 22 रन बनाए। कुल्लू इलेवन की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रंजना व अनामिका ने 2-2 विकेट लिए। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर वरिष्ठ अधिशासी अभियंता हिमाचल पावर कॉर्पोरेशन ने विजेता और उप विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कुल्लू के मैच खेलने पहुंची लड़कियों की खेल भावना की तारीफ की। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर शिरकत करें। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *