एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में धर दबोच लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस के एक दल ने गश्त के दौरान जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 620 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने इस व्यक्ति को एक वाहन से गिरफ्तार किया है।
जिसमें वह सफर कर रहा था। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 620 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान लैफ्ट बैंक के तराकड़ा निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। इसे पुलिस ने लैफ्ट बैंक जीया के पास से ही गिरफ्तार किया है।
Leave a Reply