एमबीएम न्यूज़ /ऊना
सड़क हादसे के हुई मौत के बाद फरार चालक को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित करने के बाद हरोली पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान हरचरण सिंह निवासी जटपुर, जिला होशियापुर पंजाब के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने चालक को अदालत में पेश किया, जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि वर्ष 2006 में श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया था। हादसे में एक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद से ही टैंपो चालक हरचरण सिंह फरार था, जो कि विदेश चला गया था। अदालत ने चालक को उद्घोषित अपराधी घोषित किया। कुछ दिन पहले हरचरण सिंह विदेश से वापिस लौटा था, जिसकी सूचना हरोली पुलिस को लगी।
पुलिस ने घर पर दबिश दे हरचरण को काबू कर लिया। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि अदालत ने आरोपी को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
Leave a Reply