अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है ! रविवार सुबह सदर थाना के अंतर्गत नोनी चौक पर पुलिस ने दो युवकों से 15.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस ने नोनी के पास सुबह वरुण पुत्र श्री अश्वनी शर्मा निवासी गांव पंजगाई व कुशल सुपुत्र देशराज गांव पंजगाई की तलाशी ली और तलाशी के दौरान इन युवकों से 15.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसके अलावा एक अन्य मामले में बरमाणा थाना पुलिस ने सीताराम पुत्र मथुरा राम निवासी गांव सोलग डाकघर डोबा कि करियाना दुकान से 5350 मिलीग्राम देसी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सीताराम के खिलाफ थाना बरमाणा में मुकदमा दर्ज किया गया।
Leave a Reply