एमबीएम न्यूज़ /ऊना
सदर थाना ऊना के तहत रैंसरी में पुलिस ने कार सवार 2 युवकों से चरस बराम की है। युवकों की पहचान हैप्पी निवासी दोबड, बंगाणा और दीक्षांत निवासी भोरंज हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 240 ग्राम चरस हासिल किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआईयू टीम ने शनिवार देर शाम रैंसरी में नाकेबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान पुलिस ने एचपी 74 5317 आल्टो कार को रोक तलाशी ली। जांच के दौरान युवकों के पास से 240 ग्राम चरस बरामद किया। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान हैप्पी निवासी दोबड, बंगाणा और दीक्षांत निवासी भोरंज हमीरपुर के रूप में बताई। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी को भी कब्ज़े में ले लिया है।
Leave a Reply