नितेश सैनी /सुंदरनगर
आर्ट आफ लिविंग के महिला क्लब ने सिविल अस्पताल में मरीजों और तामीरदारों को
मुफ्त ब्रेकफास्ट की सेवा शुरू की है। जिसका शुभारंभ सुंदरनगर के विधायक की पत्नी मनु जंवाल ने किया। जबकि विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम सुंदरनगर की पत्नी रजनी चौहान ने ने शिरकत की। क्लब की प्रधान नरेंद्र सावा और निदेशक रितु खरबंदा ने बताया कि महिला क्लब अब हर रोज सुबह 7:30 से 8:15 तक अस्पताल में मरीजों और तामीरदारों को मुफत बे्रकफास्ट करवाएगा।
उन्होंने कहा कि इस सोच के पीछे उन तामीरदारों की मदद करना है जो अस्पताल में आने घर बार को छोड़कर मरीज के साथ आए होते है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए महिलाएं अपना सहयोग दे रही हैं उन्होंने बताया कि इस उदेशीय के लिए अस्पताल परिसर में एक चाय बनाने वाली मशीन भी लगा दी गई। उन्होंने दोनो अतिथि को पधारने पर आभार जताया। इस नेक काम के लिए सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल की तरफ से 11 हजार रूपए की सहयोग राशि भी दी गई ।
इस मौके पर क्लब के सदस्या और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। आप भी कर सकते है मदद यदि और भी कोई इस काम के लिए सहयोग देना चाहता है तो 98823-13138 पर संपर्क कर सकता है। क्लब के इस हैल्प लाईन नंबर के जरिए आप भी मदद कर सकते है।
Leave a Reply