एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बुधवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से उपमंडल बड़सर की समताना पंचायत में एक पशुशाला जलकर राख हो गई है। पीडि़त पवन कुमार गांव पन्याली पोस्ट ऑफिस समताना नें जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के बीच अचानक जोरदार धमाका हुआ। जब तक कुछ समझ आता तब तक घर के पास बनी पशुशाला में आग लग चुकी थी।
हालांकि परिवार वालों ने जैसे-तैसे पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। मगर आग के कारण दो मंजिला पशुशाला व उसमें रखा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया है। पीडि़त व्यक्ति के अनुसार इस प्राकृतिक विपदा के कारण उसे लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
तहसीलदार बिझड़ी प्रेम सिंह भाटिया के अनुसार समताना पंचायत में बिजली गिरने से पशुशाला जल गई है। पटवारी को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नुकसान का आंकलन करके पीडि़त की यथासंभव मदद की जाएगी।
Leave a Reply