नितेश सैनी/सुंदरनगर
राजस्थान के अलवर में हुई राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में मंडी जिला के धावकों ने धाक जमाई। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के छह धावकों ने 15 मैडल जिला की झोली में डाले है। खिलाडियों ने 9 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल और 1 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। युवरानी एथलेटिक समिति अलवर द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक आयु वर्ग में मंडी जिला की अनीता कुमारी पुत्री रमेश कुमार ने 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में तीन गोल्ड मैडल प्राप्त किए है।
15 से अधिक आयु वर्ग में सौरव कुमार पुत्र रमेश ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। 45 आयु वर्ग की तीन किलोमीटर वॉक में ओमप्रकाश जसवाल ने सिल्वर, 800 मीटर दौड़ में कांस्य और 1500 मीटर दौड़ व पांच किलोमीटर मैराथन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 50 से अधिक आयु वर्ग में अमर सिंह ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर और पांच किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है।
55 से अधिक आयु वर्ग में रमेश आहुलवालिया ने 100 मीटर, 200 मीटर व जेवेलियन थ्रो में गोल्ड मैडल प्राप्त किए। मंडी जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव रमेश चंद ने बताया कि 65 प्लस आयु वर्ग में सुर्याकांत शर्मा ने जेवेलियन, शॉट पुट व डिस्कस थ्रो में चौथा स्थान प्राप्त किया।
Leave a Reply