मंडी : मझवाड़ के हिमांशु का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन…

वी कुमार/मंडी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ का छात्र हिमांशु मेहता राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए भाग लेने वाली हिमाचल की टीम में चयनित हुआ है। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने बताया कि गांव मोरस के तिलक राज के बेटे हिमांशु मेहता ने राज्य स्तरीय खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता जो जिला उना के बसदेहड़ा में हुई थी। उसमें हिमांशु का प्रदर्शन बेहतर रहा था।

इसी कारण से चयन समिति ने उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 22 से 24 फरवरी तक बिहार राज्य के पटना में खेली जाएगी। इससे पहले हिमांशु 12 से 18 फरवरी तक बिलासपुर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा। इसके चयन को लेकर पाठशाला, गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है।

स्कूल प्रबंधन समिति व समस्त अध्यापक वर्ग ने हिमांशु को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा, एसएमसी के प्रधान कन्हैया लाल, पंचायत प्रधान हरीश कुमार, शारीरिक शिक्षक रोहित परमार और प्रदीप भारद्वाज ने इस छात्र के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उसे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *