एमबीएम न्यूज़/ऊना
क्षेत्र के एक गांव मे स्वाइन फ्लू का मामला प्रकाश मे आया है। मिली जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव की महिला मुकेरियां (पंजाब) एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जब उक्त महिला शादी से लौटी तो उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होगई। जिस पर उसके परिजन स्थानीय अस्पताल दौलतपुर चौक में ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद जब उक्त महिला की तबीयत में कोई सुधार न हुआ तो स्थानीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा आगामी जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
परंतु महिला की हालत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन उसे चंडीगढ़ के एक मेडिकल कॉलेज में ले गए। मेडिकल कॉलेज मे तैनात चिकित्सा अधिकारी ने उक्त महिला का स्वाइन फ्लू का टैस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। उधर महिला के स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव पाए जाने पर अब स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। उक्त महिला के करीबी रिश्तेदारों की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही गांव व आस-पास के लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है। लोगों में जागरूकता फैलाने के प्रयास शुरू हो गए है ताकि इस पर सावधानी बर्ती जा सके। वहीं सीएमओ ऊना रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला पूरी तरह से ध्यान में है। महिला की सेहत मे काफी सुधार आया है।