एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
कांगड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली सब तहसील हारचकियाँ के आधा दर्जन गांव में दो दिन से अंधेरा पसरा है। गांव नगरेटा, सुरदयाल, कापड़ी, बल्ली, खोलब्योंत आदि गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 9 बजे इसकी सूचना बिजली बोर्ड के सब-डिवीज़न लपियाना को दी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बिजली गुल होने की सूचना एक्सईएन धर्मशाला को दी गई।
मगर स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों का आरोप है कि परगोड़ पंचायत को सरकार पूरी तरह अनदेखी कर रही है। मुलभूत सुविधाओं को तरस रहे कैप्टन बरयाम सिंह, किक्कर सिंह, श्रेष्ठा देवी, सुरताम सिंह, दर्शन, हाकम सिंह, करनैल, रमेश, मानचंद राणा, महिंद्र, मलकीत व दलजीत सिंह ने सरकार को सीधी धमकी दी है कि लोकसभा चुनाव में बूथ तो खुलेंगे मगर वोट नहीं डलेंगे।