एमबीएम न्यूज़/ऊना
उपमंडल अंब के तहत एक गांव की तीन वर्षीय बच्ची गर्म पानी से झुलस गई। गंभीर हालत में परिजनों ने मासूम को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अंब की रहने वाले अनिल कुमार की तीन वर्षीय बच्ची हसीना बुधवार को घर के आंगन में खेल रही थी। इसी बीच घरवालों द्वारा गर्म पानी कर एक टब में रखा हुआ था। खेलते-खेलते बच्ची टब की ओर पहुंच गई और गर्म पानी से भरे टब में गिर पड़ी। जिससे बच्ची का पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया। उसके चीखने की आवाजें सुनकर पास मौजूद परिजन हसीना के पास पहुंचे, उसे गर्म पानी के टब से निकाला।
गंभीर हालत होने पर उन्होंने पीडि़त बच्ची को सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है। ऊना अस्पताल में बच्ची की हालत दयनीय बनी हुई है।