एमबीएम न्यूज़/ऊना
राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र हारसा में अज्ञात शातिरों ने मुख्याध्यापिका के कार्यालय व कंप्यूटर लेब के ताले तोड़े हैं। हालांकि शातिर कार्यालय से कुछ भी ले जाने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन मुख्याध्यापिका के कार्यालय में रखी अलमारी में रखे सभी कागजात बाहर फैंक दिए। लॉकर को भी तोड दिया। ताले टूटने की शिकायत पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जांच में पुलिस ने पाया कि एक ताले में खून के धब्बे व बरामदे में भी खून के छींटे पड़े हुए हैं। इसके अलावा शॉल का टुकड़ा भी मिला है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह हारसा स्कूल में कार्यरत चपरासी जीवन कुमारी ने साफ-सफाई के लिए ताले खोलने लगी तो मुख्याध्यापिका के दफ्तर व कंप्यूटर लेब के ताले टूटे पाए गए। आनन-फानन में इसकी खबर स्कूल में कार्यरत अध्यापको को दी गई। मुख्याध्यापिका लता कुमारी ने स्कूल पहुंच कर देखा तो ताले टूटे हुए थे।
मुख्याध्यापिका ने वारदात की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी ऊना हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बताया कि जांच में एक ताले में खून के धब्बे व बाहर बरामदे में खून के छींटे भी मिले है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Leave a Reply