भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला में14 से 16 फरवरी तक चयन हेतू ट्रायल….

एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला 

भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला के केंद्र प्रभारी केहर सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 16 फरवरी, 2019 तक प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में बालिकाओं हेतू एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल खेलों में चयन हेतू ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 16 फरवरी, 2019 को प्रातः 9 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र धर्मशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

पटियाल ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु व्यक्तिगत 12 से 18 वर्ष तथा टीम इवेंट 10 से 14 वर्ष के मध्य हो। पात्रता व्यक्तिगत इवेंट में प्रतिभागी कम से कम जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में पहले तीन स्थान धारक हो। व्यक्तिगत इवेंट में कम आयु वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम इवेंट में प्रतिभागी ने कम से कम राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया हो। केवल असाधारण प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अगर कोई रिक्त स्थान हो तो टीम इवेंट में 14 से 18 वर्ष की आयु के तहत शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल में असाधारण ऊंचे कद वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र की दो प्रतिलिपियां पंचायत/स्कूल/नगर निगम द्वारा जारी की होनी चाहिए। खेल उपलब्धियों की दो प्रतियां, पांच नवीनतम पासपोर्ट साईज की फोटो तथा आधार कार्ड की दो प्रतियां लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चुने गये प्रतिभागी को निःशुल्क आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 उन्होंने बताया की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। ट्रायल के दौरान खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224807 पर संपर्क किया जा सकता है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *