एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने पतलीकूहल पुलिस थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई है कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय देव राज निवासी नेपाल जो पतलीकूहल के समीप जटेहड विहाल में रहता है के रूप में बताई है।
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और इस मामले की छानबीन पतलीकूहल चौकी प्रभारी एएसआई दया राम कर रहे हैं।
Leave a Reply