एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला कुल्लू में तीन दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 5, 6 और 7 फरवरी को कुल्लू जिला के निचले इलाकों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद ने इस दौरान जिला के ऊंचे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टाॅल फ्री नंबर 1077 या फिर दूरभाष नंबरों 01902-225630, 31,32 अथवा 33 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply