नितेश सैनी/सुंदरनगर
पुलिस चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन सुंदरनगर में चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही। अभी सुंदरनगर में सड़क के किनारे खड़ी गाडी से हुई चोरी की वारदात का मामला ख़त्म नहीं हुआ था कि एक और चोरी की वारदात सामने आ गई। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में रविवार रात 3 बजे चोरों ने सुनील ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे चांदी के आभूषणों पर अपना हाथ साफ कर लिया। जिससे चोरों ने हजारो के गहनों पर सेंध लगाई।
वारदात को अंजाम देते समय चोर साथ लगती दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए लेकिन चोरों के मुंह ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वही स्थानीय व्यापारियों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा बाजार में चौकीदार की व्यवस्था नहीं की गई है। अगर रात के समय बाजार में चौकीदार मौजूद होता तो चोर वारदात को अजाम नहीं दे पाते।
उन्होंने स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से मांग की है कि रात के समय बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोर फिर से ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ज्वेलर्स की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों का पता लगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और रात्रि गश्त भी बढाई जाएगी।