एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में देहुरी नामक स्थान पर पुलिस ने एक व्यक्ति को 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उनकी एक टीम तीर्थन घाटी में गश्त पर थी और इस दौरान जब देहुरी के पास एक व्यक्ति पैदल आ रहा था कि वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया जिसके चलते उन्हें व्यक्ति पर शक हुआ और उसे पकड़कर तलाशी ली तो व्यक्ति के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद की गई।
हैंड कास्टेबल संजय कुमार, कास्टेवल जितेंन्द्र, विकास, एचएचसी लक्ष्मण आदि की टीम द्वारा चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान इन्द्र पुत्र जीवन गांव पेखडी डाकघर गुशैणी बंजार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी बंजार सीआर चौधरी का कहना है कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply