एमबीएम न्यूज़ /सोलन
पुलिस ने दलित महिला के साथ मारपीट करने के मामले में चार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया और आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। गौर रहे कि धर्मपुर की रौड़ी गांव की रहने वाली एक महिला ने बीते माह 25 जनवरी को धर्मपुर पुलिस को शिकायत दी कि गांव के चार व्यक्तियों ने उनके व उनकी बेटियों के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहकर उन्हें अपमानित किया।
पुलिस ने इस संर्दभ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद दलित शोषण मुक्ति मंच ने भी पीडि़त महिला के साथ डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
Leave a Reply