एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
भुंतर पुलिस ने एक युवक को हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार उनकी एक टीम बजौरा चैकपोस्ट पर थी और इस दौरान
तलाशी लेने पर एक युवक के कब्जे से 13 ग्राम हेरोईन बरामद की गई।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हेराेईन के साथ पकडे़ गए युवक की
पहचान मणिकर्ण निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को
गिरफ्तार कर हेरोईन को अपने कब्जे में ले लिया है और युवक के खिलाफ
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किए जाने की
तैयारी चल रही है।
Leave a Reply