नितेश सैनी/ सुंदरनगर
453 ग्राम चरस के साथ पकडे गए आरोपी को वीरवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर विवेक खनाल के न्यायालय में सुंदरनगर पुलिस द्वारा पेश किया गया। पुलिस द्वारा न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा गया। जिस पर न्यायालय ने पुलिस रिमांड को मंजूर करते हुए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सुंदरनगर थाना पुलिस ने बुधवार को 453 ग्राम चरस पकडऩे में कामयाबी हासिल की थी।
मामले में सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के दिशा निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल पवन कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों सहित नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ बैरियर पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर68-बी-7863) को जांच के लिए रोका गया। चैकिंग में पुलिस टीम ने बस में सवार एक व्यक्ति की जांच करने पर उसके स्वामित्व से 453 ग्राम चरस बरामद की गई।
उधर थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश किया गया था। न्यायालय ने रिमांड को मंजूर करते हुए आरोपी धीरज सिंगारी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शनिवार को आरोपी को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply