अमरप्रीत सिंह/सोलन
भाजपा सरकार ने पिछले एक वर्ष में लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया। ओछी राजनीति करके जनता से लोकलुभावने वायदे किए, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। सोलन अस्पताल में चिकित्सकों के टोटे सहित अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोलन कांग्रेस मीड़िया प्रभारी अमन सेठी ने स्थानीय मंत्री सहित प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। सोलन मे संवाददाता सम्मलेन के दौरान अमन सेठी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वायदा खिलाफी की है।
सोलन अस्पताल मे चिकित्सकों के पद भरने की बातें चुनावों से पलहे खूब गुंजी। मगर सरकार बनने के एक वर्ष बाद भी अस्पताल को एक नया चिकित्सक नहीं मिल पाया है। ये ही नहीं जो चिकित्सक यहां सेवाएं दे रहे थे उनमें से भी कई के तबादले किए गए। अमन सेठी ने नगर निगम के मुददे पर सांसद वीरेंद्र कश्यप सहित भाजपा नेताओं को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सांसद की अगुवाई एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम को लेकर मुख्यमंत्री से मिला। मगर अस्पताल जैसे संवेदनशील मुददे पर क्यों बात नहीं हुई।
नगर निगम भाजपा का मुददा नहीं है। यह सभी का मुददा है। इसमें सभी को एकजुटता से कार्य करना चाहिए। हमारें संवाददाता से बात करते हुए सोलन कांग्रेस मीड़िया प्रभारी अमन सेठी ने बताया कि भाजपा की सरकार ने चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया है। चाहे सोलन के अस्पताओं की बात की जाए या फिर सोलन को नगर निगम बनाने के वायदे की बात हो। उन्होंने कहा कि यदि सोलन अस्पताल की विभिन्न समस्याओं सहित यहां पर चिकित्सकों के पदों को नहीं भरा जाता, तो जब भी स्थानीय मंत्री राजीव सैजल सोलन आएंगे कांग्रेस उनका स्वागत काला झंडा दिखाकर करेगी।
Leave a Reply