एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर बदाह में जियो कंपनी द्वारा स्थापित किए जा रहे टावर का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। ग्रामीण, स्कूल प्रबंधन समिति सहित महिला मंडलों की पदाधिकारियों और सदस्यों डीसी कुल्लू कार्यालय पहुंचकर इसके विरोध में एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने टावर निर्माण को रोकने की मांग की है।
ग्रामीण महिलाओं और लोगों ने डीसी को दिए शिकायत पत्र में तर्क दिया है कि जो जियो का टावर गांव के बीच लगाया जा रहा है, इस टावर के पास आंगनबाड़ी स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला है। साथ में गांव के सैंकड़ों लोग रहते हैं। ऐसे में इस टावर के बनने से यहां पढ़ने वाले बच्चों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडे़गा।
उन्होंने कहा कि टावर से निकलने वाली किरणों से मानव जीवन पर बुरा असर पड़ता है। जिससे कई तरह की बीमारियां पैदा होती है। ऐसे में यह टावर गांव के बीच स्थापित करने के बजाए गांव से दूर स्थापित किया जाए। उधर, डीसी कुल्लू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि टावर का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
Leave a Reply