एमबीएम न्यूज़ / सोलन
पुलिस थाना अर्की के तहत कुनिहार चौकी में नाके के दौरान ट्रक (एचपी 38सी- 4065) को चेकिंग के लिए रोका गया। चेक करने पर पाया गया कि ट्रक में खैर की अवैध लकड़ी भरी हुई थी।
ड्राईवर से पूछने पर उसने अपना नाम जगदीश पुत्र गरीबदास गांव टांडा जिला कांगड़ा बताया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
Leave a Reply