नितेश सैनी /सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में जमीनी विवाद के पीछे खूनी झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, कई जगह जगह जमीनी विवाद के लिए रिश्तो का कत्ल कर दिया गया तो कई मारपीट के मामले पुलिस और न्यायालय तक पहुँच गए। ऐसा ही एक और मामला में खिलना पंचायत की एक महिला ने मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाई है। खिलना पंचायत निवासी अनिता देवी ने आरोप लगाया है कि खेतों में घुसकर मेरे पति चमन को पड़ोस के कुछ लोगो ने खेतों में पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह मारपीट पड़ोसियों द्वारा की गई है जिसकी सुंदरनगर पुलिस को शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अनीता देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पति चमन के साथ पड़ोस के पुरुषो और महिलाओं ने उनके खेत में घुसकर तीसरी बार मारपीट कर तीखे औजारो से हमला किया है।
उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इनके परिवार की जान बचाने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश करने की मांग की है और घटना का वीडियो भी पुलिस और मीडिया के सामने जारी किया है।
Leave a Reply