थाटीबीड में युवक की पिटाई मामले में सड़क पर उतरा दलित शोषण मुक्ति मंच….

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू

बंजार घाटी के थाटीबीड मामले में एससी युवक की पिटाई की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय कुल्लू में प्रदर्शन किया है। सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर कर प्रदर्शनी मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली। उन देव कामदारों को गिरफ्तार करने की मांग की जिन्होंने मेले के दौरान युवक को एससी का बताकर भीड़ को मारने के लिए उकसाया था।

इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक राम चंद, अनुसूचित कल्याण संघ के अध्यक्ष दिले राम, इस दौरान अम्बेदकर विचारधारा मंच के अध्यक्ष राम लाल कुल्लवी, किसान मजदूर नेता नारायण चौहान, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला महासचिव होतम सौंखला, वामसेफ संगठन के भवानी प्रसाद, दलित शोषण मुक्त मंच जिला कमेटी के सदस्य अर्जुन, दुनी चंद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाटीबीड में हुई जातीय भेदभाव की यह घटना अत्यंत निंदनीय है।  

हमारे समाज में आज भी ऐसे लोग रहते हैं जो आदमी से घृणा करते हैं और जातीय भेदभाव करते हैं। उन्होंने भी मांग उठाई है कि इस घटना में जो भी दोषी अभी कानून के शिकंजे से बाहर है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एससी/एसटी एक्ट को और सख्ती से लागू करें। ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं पेश न आए और जातीय भेदभाव न हो। इस धरना प्रदर्शन के दौरान डीसी कुल्लू के माध्यम से उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *