एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
आगामी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज के मामलों और उम्मीदवारों के विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही यह समिति गठित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता वाली इस समिति के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी होंगे। जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में दो अन्य सदस्य भी शामिल किए गए हैं।
Leave a Reply