एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बंजार पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बंजार पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों से तलाशी करते हुए 764 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकडे़ गए दोनों युवकों में पंकज कुमार और विनोद कुमार शामिल है। बिलासपुर जिला के घुमारवीं स्थित छलाली के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट-20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply