एमबीएम न्यूज़/ऊना
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कमेटियों का गठन किया है। उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए जिला व्यय निगरानी समिति बनाई गई है। डीसी राकेश प्रजापति इस समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि चुनाव आयोग के व्यय पर्यवेक्षक को प्रभारी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी को व्यय निगरानी सेल का नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर स्थाई समिति भी गठित कर दी गई है। डीसी राकेश प्रजापति इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, शिक्षा विभाग के उप निदेशक, समस्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी उम्मीदवार व निर्वाचन तहसीलदार को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित बनाने के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) कार्यालय को मीडिया सेंटर बनाया गया है। डीपीआरओ ऊना को मीडिया सेंटर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।