लीलाधर चौहान/जैहली (मंडी)
सिराज विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच के भारत स्काउट एंड गाइड रोवर रेंजर यूनिट्स प्रोफेसर किरण के प्रतिनिधित्व में रेंजर खुशहाल कुमारी, रेंजर कृष्णा कुमारी तथा रोवर रेंजर खुशाल चंद ने शिमला में आयोजित स्काउट एंड गाइड रोवर रेंजर गणतंत्र दिवस प्रेड कैंप में भाग लिया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय लंबाथाच की प्रोफेसर किरण ने बताया कि यह कैंप 18 से 27 जनवरी तक आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में रिवालसर में हिमाचल स्तरीय कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें 31 छात्रा व 31 छात्र हिमाचल प्रदेश से चयनित किए गए थे। सिराज महाविद्यालय लंबाथाच के तीन बच्चों ने भाग लिया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आरडी परेड में इन बच्चों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके अपने सिराज का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि रेंजर कृष्णा कुमारी ने गाइड सेक्शन से बतौर कमांडर सिराज के साथ-साथ महाविद्यालय लंबाथाच का नाम भी रोशन किया है।
Leave a Reply