100 मीटर दौड़ में 80 प्लस आयु वर्ग में डॉ. डीडी विष्ट ने दिखाया जौहर, मास्टर्स गेम्स के दूसरे दिन…

अमरप्रीत सिंह/सोलन 

डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ग्राउंड नौणी में चल रही राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 30 वर्ष के अधिक आयुवर्ग के खिलाडिय़ों का जोश देखते ही बनता था। 400 मीटर दौड़ के 30 प्लस आयु वर्ग में भीम सिंह कुल्लू पहले व सुनील मंडी दूसरे, 35 प्लस में विपिन पहले, जतिन सिरमौर दूसरे स्थान पर रहे। 40 प्लस में ओम प्रकाश सिरमौर पहले, अजय कांगड़ा दूसरे व कांगड़ा के ही अरूण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 प्लस में रविंद्र पहले, कपिल सोलन दूसरे, 50 प्लस में दिनेश सिरमौर पहले स्थान पर रहे।

55 प्लस में रविंद्र सिरमौर पहले, चिंतराम कुल्लू दूसरे स्थान पर रहे। 65 प्लस में हरिदत्त सोलन ने पहला स्थान हासिल किया। वूमैन के 55 प्लस में मंजु अव्वल रही। 200 मीटर के 30 प्लस में रवि कुल्लू अव्वल रहे। 35 प्लस में वीरेंद्र कांगड़ा पहले, विजय सिंह कुल्लू दूसरे, 40 प्लस में अरुण कांगड़ा पहले, किशोर सिरमौर दूसरे, 45 प्लस में संदीप हमीरपुर पहले, रविंद्र पाल सिरमौर दूसरे, 50 प्लस में दिनेश सिरमौर पहले, भूपेंद्र कुल्लू दूसरे, राजेंद्र सिंह शिमला तीसरे स्थान पर रहे। 55 प्लस में रणवीर सिरमौर पहले, चिंतराम दूसरे और रमेश चंद सोलन तीसरे स्थान पर रहे। 80 प्लस आयु वर्ग में सोलन के डॉ. डीडी विष्ट एकमात्र प्रतिभागी रहे।

वूमैन में 45 प्लस में राज कुमारी अव्वल रही। 3000 मीटर के 30 प्लस में रवीन कुल्लू, 35 प्लस में खिम्मीराम कुल्लू अव्वल रहे। जबकि 40 प्लस में तेजिंद्र सोलन ने पहला, विक्रांत सोलन ने दूसरा और बालक राम सिरमौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 प्लस में सीआर यादव मंडी, 50 प्लस में भूपेंद्र कुल्लू और 55 प्लस में राजेंद्र सिंह कांगड़ा, रमेश सोलन और मस्तराम सिरमौर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 65 प्लस में परमाराम मंडी अव्वल रहे। इसी दौड़ की 55 प्लस महिला वर्ग में हेमंतलता मंडी अव्वल रही। 100 मीटर महिला मुकाबले में 30 प्लस में भूपेंद्र कौर कुल्लू, 35 प्लस में नेहा सोलन, 40 प्लस में राजकुमारी कांगड़ा, 55 प्लस में हेमंतलता मंडी और 60 प्लस में अमरा पल्सोत्रा मंडी अव्वल रही।

पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में 30 प्लस में रवि ठाकुर कुल्लू, भीम सिंह कुल्लू, सुनील कुमार मंडी, 35 प्लस में विजय सिंह कुल्लू, विपिन कुमार हमीरपुर, इंद्रपाल मंडी, 40 प्लस में शिवचंद मंडी, ओम प्रकाश सिरमौर, देशराज मंडी, 45 प्लस में संदीप हमीरपुर, किशन मंडी, देशराज बिलासपुर, 50 प्लस में किशन कुल्लू, दिनेश सिरमौर, चंद्रमोहन सोलन, 55 प्लस में चिंतराम कुल्लू और अरविंद कुमार कुल्लू, 60 प्लस में राजेंद्र सिरमौर, त्रिलोक सिंह सिरमौर और आत्माराम सिरमौर, 65 प्लस में परमाराम मंडी, दिनेश कुमार मंडी और 80 प्लस में डॉ. डीडी विष्ट सोलन विजेता रहे।

लांग जंप के 30 प्लस में महिला वर्ग में वाणी ठाकुर कुल्लू पहले और सरिता दूसरे स्थान पर रही। 35 प्लस में रंजना कुल्लू पहले व नेहा दूसरे स्थान पर रही। पुरुष मुकाबले में 30 प्लस में रवि ठाकुर कुल्लू, 35 प्लस में विपिन कुमार हमीरपुर, 40 प्लस में अरुण कांगड़ा पहले, शिवचंद मंडी दूसरे और अजय कांगड़ा तीसरे स्थान पर रहे। 45 प्लस में देशराज बिलासपुर, किशन मंडी और संदीप हमीरपुर, 50 प्लस में चंद्रमोहन सोलन, 55 प्लस में अरविंद कुमार कुल्लू, 60 प्लस में त्रिलोक सिरमौर, 65 प्लस में परमाराम मंडी अव्वल रहे।

800 मीटर वूमैन में सरिता कुल्लू, रंजना कुल्लू, मंजु सोलन, अमरा मंडी ने अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर पुरुष वर्ग में भीम सिंह कुल्लू के अलावा 35 प्लस में खिमीराम कुल्लू पहले, इंद्रपाल मंडी दूसरे और चेतन सिरमौर तीसरे स्थान पर रहे। 40 प्लस में तेजिंद्र सोलन पहले, देशराज मंडी दूसरे और प्रवीण मंडी तीसरे स्थान पर रहे। 55 प्लस में विनोद कुमार सोलन व रमेश सोलन दूसरे स्थान पर रहे। 65 प्लस में हरिदत्त सोलन अव्वल रहे। दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नौणी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एचसी शर्मा और यूनिवर्सिटी छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. कुलवंत रॉय ने पुरस्कृत किया।

ये रहे मौजूद

 इस मौके पर  मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव व हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार, मास्टर गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बॉलीवॉल कंवीनर बीसी कौशल, मास्टर गेम्स एसोसिएशन के हिमाचल के वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन सिंह, महासचिव तेजस्वी शर्मा, उपप्रधान यशपाल कपूर, केवल राम, मनोज कुमार, अजय कंवर, मोहन लाल, संतोष ठाकुर, सुरेंद्र चुरिया, अलकनंदा हांडा, नौणी के खेल अधिकारी चंद्रमोहन, पीआरओ नौणी यूनिवर्सिटी सुचेत अत्रि समेत अन्य मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *