एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
गत दिनों नादौन के साथ लगती चिल्लियां पंचायत में आग जलाते समय झुलसे युवक की टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजय पुत्र रमेश चंद ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। गौर हो कि 11 जनवरी को सांय के समय घर के बाहर अजय अंगीठी जला रहा था।
इसी दौरान जब उसने अंगीठी में मिट्टी का तेल डाला तो अचानक वह आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसके शरीर के ऊपर का भाग काफी अधिक झुलस गया था। उसे तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा रैफर कर दिया गया था। तब से वहीं उसका उपचार चल रहा था।
थाना प्रभारी महेन्द्र परमार ने बताया कि युवक का शरीर करीब 45 प्रतिशत झुलस गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
Leave a Reply