अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन पुलिस ने सपरून के दोहरी दीवाल में एचआरटीसी बस से भरी मात्रा में चरस पकड़ने में सफलता हांसिल की है। जानकारी के अनुसार नशे की रोकथाम के लिए की जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस ने एचआरटीसी की बस नंबर (एचपी 06-8374) को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान बस में पुलिस को एक लावारिस बैग मिला।
बैग को जब खोलकर देखा गया तो बैग से पांच किलो आठ सो पचासी (5.885 ग्राम) चरस बरामद की। जिसे बस के अंदर ही तोला गया। पुलिस ने बैग के मालिक को ढूंढने की भी कोशिश की, लेकिन चरस का कोई वारिस नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply