विधानसभा चुनाव में हारने के बाद बौखलाहट में है कौल सिंह : राकेश जम्वाल

नितेश सैनी/सुंदरनगर 

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर की गई टिप्पणी पर विधायक राकेश जम्वाल ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कौल सिंह ठाकुर बौखलाहट में है। वह अपनी हार को पचा नहीं पा रहे है। इसी बौखलाहट में बेवजह ही ब्यानबाजी कर अपना राजनीतिक वजूद बचाने का प्रयास कर रहें है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व की सरकार में कौल सिंह ठाकुर स्वास्थय मंत्री थे तो वह पांच साल तक नेरचौक मेडिकल कॉलेज को शुरु नहीं करवा पाए।

यहां तक की मंडी व सुंदरनगर में केंद्र सरकार से मंजूर मातृ-शिशु अस्पताल को भी न तो शुरु करवा पाए और न ही इसके भवन का निर्माण आरंभ करवा पाए। जो स्वास्थय सेवाओं की बदहाली पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासन में हिमाचल में हुई है।  वह पहले कभी भी नहीं हुई थी। लेकिन प्रदेश में जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही न केवल नेरचौक मेडिकल कॉलेज को विधिवत आरंभ करवाया। बल्कि सुंदरनगर व मंडी में मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण भी युद्व स्तर पर आरंभ करवाया है।

प्रदेश में खस्ताहाल स्वास्थय सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने करीब 500 नए चिकित्सकों के पद भरने की प्रक्रिया भी शुरु की है। इसके साथ ही जहां पर जरुरी है। वहां पर नये स्वास्थय संस्थान खोले जा रहे है। स्वास्थय सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए ही नेरचौक में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की कवायद आरंभ है। जिसे भी कौल सिंह ठाकुर पचा नहीं पा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अंदरखाते कांग्रेस में दावेदारी जताने के लिए ही कौल सिंह ठाकुर ब्यानबाजी कर पार्टी में अपने वजूद को जिंदा रखने का प्रयास कर रहे है। लेकिन वह याद रखे की मंडी संसदीय क्षेत्र से चाहे कांग्रेस किसी को भी मैदान में उतारे उसे भाजपा जनता के सहयोग से धूल चटा देगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *