बर्फीली चोटियों पर देश की रक्षा में तैनात 23 साल के सिरमौरी लाल ने त्यागे प्राण

एमबीएम न्यूज/नाहन

लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर डोगरा रेजीमेंट में तैनात ददाहू की कटाह शीतला पंचायत के शिरूमाईला गांव के 23 वर्षीय युवक विनोद कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने डयूटी के दौरान प्राण त्यागे हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर यह साफ नहीं हो पाया है कि मौत की वजह क्या है, लेकिन बेहद खतरनाक मौसम ही वजह माना जा रहा है।

एमबीएम  न्यूज नेटवर्क द्वारा जुटाई गई जानकारी मुताबिक पोस्टमार्टम न होने की वजह से मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया जा रहा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कारण के बारे में खुलासा होगा। अन्य जानकार के मुताबिक दिवंगत युवा सैनिक का पार्थिव शरीर मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेगा। जानकारी यह भी है कि परिवार को सुबह 9 बजे विनोद के बीमार होने की सूचना मिली थी। दोपहर बाद निधन की सूचना दी गई थी।

करीब डेढ़ महीने पहले ही विनोद घर आया था। पंचायत के वार्ड सदस्य रणवीर के मुताबिक परिवार को निधन की सूचना मिली है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं किया गया। उनका यह भी कहना था कि सुबह 10 बजे तक पूरी जानकारी परिवार को दिए जाने की बात कही गई है। उधर उपायुक्त ललित जैन ने कहा कि फिलहाल  पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *