पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार, इलाज जारी

एमबीएम न्यूज़ /शिमला 

आईजीएमसी में उपचाराधीन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार हुआ है। आज सुबह उनके ईको, ब्लड टेस्ट, छाती, किडनी और यूरिन के टेस्ट किए गए। जानकारी अनुसार टेस्ट की रिपोर्टें सामान्य आई हैं और एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सांस में तकलीफ और सर्दी जुकाम के चलते वीरभद्र सिंह को पिछले कल शाम को आईजीएमसी में भर्ती किया गया था।

मौजूदा समय में उन्हें स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 633 में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।  मेडिसन विभाग के साथ-साथ कार्डियोलॉजी और किडनी के डॉक्टर भी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।

कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम पूछने आज आईजीएमसी हालचाल पहुंचे।आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि वीरभद्र सिंह की तबीयत में काफी सुधार आया है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं तथा जल्दी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *