एमबीएम न्यूज़/शिमला
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को स्वाइन फ्लू हुआ है। सांस लेने में तकलीफ के चलते वह बीते कल रविवार से आईजीएमसी में भर्ती हैं। इसके बाद तमाम मेडिकल जांच की गई। सभी मेडिकल जांच के सामान्य आने के बाद डॉक्टरों ने एच1एन1 टैस्ट कराने की उन्हें सलाह दी थी। इसी जांच की रिपोर्ट आज देर शाम डॉक्टरों को मिली, जिसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा आईजीएमसी में उपचाराधीन दो अन्य लोगों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। फिलहाल वीरभद्र सिंह आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड के कमरा नम्बर 633 में दाखिल हैं। अब उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। उनका कुशलक्षेम जानने के लिए आज कई कांग्रेस नेताओं और उनके प्रशंसक आईजीएमसी पहुंचे। 84 साल के वीरभद्र सिंह वर्तमान में सोलन के अर्की हल्के के विधायक हैं। वह छह बार सूबे के सीएम रह चुके हैं।
आईजीएमसी अस्पताल में स्वाइन फ़्लू के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। जनवरी के महीने में यहां स्वाइन फ्लू के एक दर्जन से अधिक मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों और बुजुर्गों में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने का सबसे अधिक खतरा है।