अमरप्रीत सिंह/सोलन
डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ग्राउंड नौणी में रविवार को राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स शुरू हो गई है। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नौणी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एचसी शर्मा ने किया। उन्होंने राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स 2019-20 के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल इंटरनेट पर कम और मैदान में ज्यादा वक्त बिताना चाहिए। खिलाड़ी अपने साथ-साथ परिवार, जिला, राज्य, देश का नाम रोशन करते है।
उन्होंने कहा कि उन्हें कभी मैदान में खेलने का अवसर तो नहीं मिला, लेकिन जोगिंग उनके जीवन का अहम हिस्सा है। खेलों से हम मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां हर आयुवर्ग के लोगों से प्रेरणा लेकर सभी को खेलों से जुडऩा चाहिए।300 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सामास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव व हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मास्टर्स गेम्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न आयुवर्ग में 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इसमें प्रदेशभर के 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।9 खेलों का किया जा रहा है आयोजनमास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने कहा कि मास्टर्स गेम्स में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस एवं लॉन टेनिस खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन खेलों का सुंदर पहलू यह है कि इसमें रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं है। इन राज्य प्रतियोगिताओं से चयनित खिलाड़ी 24 फरवरी से 3 मार्च 2019 तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे।1500 मीटर दौड़ के ये रहे रिजल्टसोलन में रविवार को शुरू हुई मास्टर गेम्स में पहली इवेंट 1500 मीटर दौड़ थी।
इसमें विभिन्न आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 30 प्लस आयुवर्ग वर्ष से अधिक आयुवर्ग में प्रवीण ठाकुर (कुल्लू) पहले और संदीप (बिलासपुर) दूसरे स्थान पर रहे। 35 प्लस में खिमी राम (कुल्लू) पहले और वीरेंद्र (कांगड़ा) दूसरे स्थान पर रहा। 40 प्लस में तेजिंद्र सिंह (सोलन) पहले व सोलन के विक्रांत दूसरे और ऊना के राकेश तीसरे स्थान पर रहे। 45 प्लस में सीआर यादव (मंडी) पहले और रविंद्रपाल दूसरे, 50 प्लस भूपेंद्र (कुल्लू) पहले व राजेंद्र (शिमला) दूसरे स्थान पर रहे। 55 प्लस में विनोद कुमार सोलन, 65 प्लस में हरी दत्त ने पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ के 55 प्लस आयुवर्ग में मंडी की हेमंतलता और 60 प्लस अमरा पलसारा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
Leave a Reply