एमबीएम न्यूज/नाहन
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 मेडिकल कॉलेज से चंद किलोमीटर पहले हाउसिंग बोर्ड चौक पर महिला की डिलीवरी करवा 108 एंबूलेंस सेवा ने नया इतिहास बनाया है। हालांकि सिरमौर की अंदरूनी सड़कों पर महिलाओ की प्रसूति करवाने की बेशुमार खबरें आती रही हैं। मगर शायद 108 एंबूलेंस शुरू होने के बाद यह पहला ही मौका होगा, जब चंडीगढ़ के प्रवेश द्वार पर महिला की डिलीवरी करवाई गई हो।
मंगलवार रात नाहन मेडिकल कॉलेज से बिक्रमबाग की सरोज पत्नी जाहिद को क्रिटिकल हालत में 32 सेक्टर रैफर कर दिया गया। लेकिन माजरी-हाउसिंग बोर्ड चौक के बीच महिला की हालत नाजुक हो गई। लिहाजा साहस का परिचय देते हुए ईएमटी जुल्फीकार अली व पायलट सतोष ने हाईवे के किनारे ही डिलीवरी करवा दी। रात 11ः41 बजे महिला को 32 सेक्टर के मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था। कर्मियों ने रात 2ः10 बजे डिलीवरी करवा दी। महिला की गोद में बेटे की किलकारी गूंजी तो स्टाफ समेत परिजनों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि महिला के प्लेटलेटस लगातार घट रहे थे, इसी कारण रैफर की गई थी। डिलीवरी के बाद जज्चा-बच्चा को 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज दाखिल करवा दिया गया है।