एमबीएम न्यूज/ सोलन
धर्मपुर थाना के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। कसौली के चबचा कलां, रौडी निवासी प्रीतपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ घासनी में झाडि़यां काटने गया हुआ था। इस दौरान कुछ लोग घासनी में आए और उनके साथ झगड़ा व मारपीट करने लगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बचाव के लिए पहाड़ी की ओर भागे तो हमलावर उन्हें गालियां देने के साथ-साथ धमकियां देने लगे। हमलावरों ने कहा कि तुम्हारे घर में आकर जान से मार देंगे, साथ ही जाति के झूठे केस में भी फंसा देंगे। प्रीतपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply