अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के धर्मपुर में पशु चराने गई महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। धर्मपुर थाने में 42 वर्षीय सुषमा देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सुषमा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटियों व सास के साथ जंगल में पशु चराने जा रही थी। वहां पर हरनाम सिंह अपने दो लड़कों यशपाल व प्रीतपाल और उन दोनों की पत्नियों के साथ हाथ में डंडे व दराट लेकर आए।
उन्होंने सुषमा के साथ डंडो से मारपीट करनी शुरु कर दी। उन्होंने सुषमा को छुड़ाने आई बेटियों और उसकी सास की भी डंडो से मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिस पर पुलिस ने धारा 147, 148,149, 323, 506 आईपीसी और 3(1) एक्स, एससी व एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी तफ्तीश उप पुलिस अधीक्षक सोलन शिव कुमार शर्मा द्वारा अमल में लाई जा रही हैl
Leave a Reply