नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सुंदरनगर में एक युवक के साथ आधा दर्जन युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। मारपीट से युवक के मुंह और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने युवक की शिकायत पर नशे में धुत युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र जीत राम गांव कडयाह डाक घर जुगाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि जब नेशनल हाईवे के किनारे तरोट पैट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पैट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी जेब में पर्स नहीं है।
वह पर्स को इधर-उधर ढूंढने लगा। जब वह छात्र मोड़ के पास पहुंचा तो सुनील कुमार भी उसके पर्स को ढूंढने लगा। इतने में चंदन पुत्र इंदर सिंह निवासी छात्र वहां पर आया तो अनिल कुमार ने पूछा कि उसका पर्स कहीं खो गया है। इतने में चंदन ने अनिल कुमार के साथ बहस बाजी शुरू कर दी। उसे गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं चंदन ने फोन करके मोहित भानु को बुला लिया। विशाल पुत्र दीनानाथ गोलू शुभम छात्र मोड़ पर इकट्ठे हो गए। वह भी अनिल कुमार के साथ बहस बाजी करने लग पड़े। उन्होंने उसका रास्ता रोककर उसकी धुनाई कर दी। सुनील कुमार ने लड़ते-झगड़ते देखकर उन्हें रफा-दफा किया।
चंदन ने धमकाया कि तूने जितने आदमी बुलाने हैं बुला ले। वह शराब के नशे में धुत्त थे। उन्होंने हाथ में डंडा और बोतल भी ले रखी थी। शुभम ने अनिल के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे उसके सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 147, 149, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी संजीव कुमार हेड कांस्टेबल ने बताया कि अनिल कुमार की शिकायत पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ युवको पर मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply