अमरप्रीत सिंह/सोलन
परवाणु पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस ने देर शाम चतर सिंह (38) को कोटी से उसके द्वारा चलाए जा रहे खोखे से 36 बोतलें देसी शराब बरामद की है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कोटि निवासी बाबूराम (49) से 24 बोतल व 50 क्वार्टर देसी शराब की बरामद कि हैं। जिस पर पुलिस ने एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply