एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
दडय़ोटा में आयोजित दंगल का खिताब इस बार राजस्थान के पहलवान सुक्खा के नाम रहा। जिन्हें 11 हजार व सुनहरी गुर्ज प्रदान किया गया। वहीं दीनानगर के काला उपविजेता रहे, जिन्हें 9100 रूपये व गागर दी गई।
जूनियर वर्ग में दीनानगर के ही गोपी विजेता रहे, जिन्हें 5100 रूपये व उपविजेता मंडी के पंकज रहे, जिन्हें 4100 रूपये प्रदान किए गए। इस दौरान आयोजक किशोर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, कैप्टन ज्ञान चंद, कमलजीत, राजेंद्र कुमार, सुदेश कुमार, जयदेव, राजकुमार व सुरेंद्र सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply